हमें तो उन्हें प्यार में डूबना था जो डूबना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनसे प्यार करना था जो प्यार करना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनके लिए मर मिटना था जो जीना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनके हुस्न का स्वाद चखना था जो मोहब्बत लुटाना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उन्हें बंधन में बांधना था जो बंधनों से परहेज़ करते थे ,
हमें तो उन्हें गले लगाना था जो बाँहों के घेरों से डरते थे ,
हमें तो उन आंसूओं को पोछना था जो बहना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उस दिल में रहना था जो जगह देना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनकी जुल्फों में खोना था जो जुल्फें भिकराना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनका होना था जो हमारे होना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उनसे प्यार करना था जो प्यार करना नहीं चाहते थे ,
हमें तो उन्हें प्यार में डूबना था जो डूबना नहीं चाहते थे .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment